बिहार की मिट्टी से बनी PM Modi की प्रतिमा: मोतिहारी में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार की 10 घंटे की अनूठी कलाकृति वायरल

स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी दौरे से पहले अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने एक खास कलाकृति तैयार की है। उन्होंने बिहार की मिट्टी का इस्तेमाल कर पीएम मोदी की एक फीट ऊंची मूर्ति बनाई है, जिसे बनाने में उन्हें करीब 10 घंटे लगे। मूर्ति पर ‘Welcome to Bihar Modi Ji’ संदेश भी उकेरा गया है।
पीएम मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। यह दौरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला चंपारण दौरा है। इससे पहले वे 20 जून को सीवान में रैली कर चुके हैं।
मधुरेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री का चंपारण आगमन उनके लिए गौरव का क्षण है। वे हर बार पीएम मोदी के बिहार दौरे पर अपनी कला के माध्यम से स्वागत करते हैं। इससे पहले वे पीपल के पत्तों और रेत से पीएम की तस्वीरें बना चुके हैं। इस बार बिहार की मिट्टी से मूर्ति बनाकर अपनी कला को एक नई दिशा दी है।
उनकी यह कलाकृति सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे खूब साझा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन और पार्टी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।