
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |
चुनाव से पहले चिराग पासवान और प्रशांत किशोर की संभावित नजदीकी को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर की भूमिका को "ईमानदार" बताते हुए उनकी सराहना की है। उनका कहना है कि जो व्यक्ति धर्म, जाति या पंथ की बजाय राज्य की भलाई की बात करता है, उसका स्वागत होना चाहिए।
प्रशांत किशोर जन सुराज पार्टी के संस्थापक हैं। जब चिराग पासवान से यह पूछा गया कि क्या किशोर ने उनके "बिहार पहले, बिहारी पहले" के नारे को हथिया लिया है, तो उन्होंने इस बात से इनकार किया और कहा कि कोई भी किसी और के एजेंडे को छीन नहीं सकता। उन्होंने फिर दोहराया कि प्रशांत किशोर राज्य की राजनीति में एक निष्पक्ष भूमिका निभा रहे हैं।
NBT की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि चिराग पासवान की पार्टी में कोई भी प्रवक्ता प्रशांत किशोर के खिलाफ बयान नहीं देता। इससे संकेत मिलता है कि शायद चिराग ने पार्टी में इसके लिए स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं।