
स्टेट डेस्क, श्रेयांश पराशर |
बिहार विधायकों की खरीद-फरोख्त पर EOU का बड़ा एक्शन, RJD नेत्री बीमा भारती समेत चार को नोटिस
बिहार की सियासत में उस वक्त भूचाल आ गया जब नीतीश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त की साजिश का मामला सामने आया। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने इस गंभीर आरोप की जांच करते हुए आरजेडी की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व विधायक बीमा भारती सहित चार लोगों को नोटिस जारी किया है। जांच एजेंसी ने उन्हें 21 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया है।
फरवरी 2024 में नीतीश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान एक बड़ा राजनीतिक भूचाल तब आया जब जदयू विधायक सुधांशु कुमार ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ एनडीए विधायकों को मंत्री पद और 10 करोड़ रुपये का प्रलोभन देकर महागठबंधन के पक्ष में वोट देने के लिए मनाने की कोशिश की जा रही है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए केस को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को ट्रांसफर कर दिया गया।
EOU की जांच में पूर्व विधायक और राजद नेता बीमा भारती, संजय पटेल, प्रमोद कुमार और सन्नी कुमार के नाम सामने आए हैं। इन सभी को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने अविश्वास प्रस्ताव के दिन कुछ विधायकों को विधानसभा पहुंचने से रोकने का प्रयास भी किया।
FIR में यह भी उल्लेख है कि एक इंजीनियर सुनील और उसके कुछ साथियों के माध्यम से विधायक बीमा भारती और दिलीप राय ने धमकी देकर अपहरण की साजिश रची थी। इसके पीछे मंशा थी कि विधायक महागठबंधन के पक्ष में मतदान करें।
मामले में पैसे के लेनदेन के पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद राज्य सरकार ने भी ईडी से जांच की अनुशंसा की है। वहीं, सोनपुर के राजद नेता ई. सुनील से भी दोबारा पूछताछ की तैयारी की जा रही है।
EOU की इस कार्रवाई से बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और आने वाले चुनावों पर इसका गहरा असर पड़ सकता है।