
लोकल डेस्क, वेरोनिका राय |
बेतिया में नाबालिग से गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार:गन्ने के खेत में हुई वारदात, पंचायत कर मामला दबाने की कोशिश
बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 7 जुलाई की सुबह गन्ने के खेत में किशोरी के साथ गैंग रेप के मामला सामने आया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सदर SDPO विवेक दीप ने बताया कि इस मामले में मझौलिया थाना क्षेत्र के गोरा सेमरा वार्ड 14 निवासी राजा बाबू आलम, इकबाल अंसारी व एक किशोर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मामले में FIR आज दर्ज कर पूछताछ के बाद आरोपियों को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गुरुवार शाम 5 बजे पुलिस द्वारा मामले की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी गई।
जिस मोबाइल से घटना का वीडियो बनाया गया था, पुलिस ने उस मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है। ग्रामीण पंचों द्वारा हस्ताक्षरित पंचायती का कागजात भी पुलिस ने बरामद किया । SDPO ने बताया कि 7 जुलाई की सुबह किशोरी अपने घर से पशुओं के लिए चारा काटने गई थी। उसे अकेला देखकर आरोपित राजा बाबू जबरन उसे गन्ना के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। अन्य दोनों आरोपित खेत के बाहर रखवाली करने लगे। पंचायती के जरिए मामला दबाने का प्रयास किया गया। किशोरी को समाज में बदनामी का डर दिखाया तरह-तरह की धमकी दी। हिम्मत जुटा कर पूरे प्रकरण कि जानकारी अपने परिवार को दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिससे ग्रामीणों को इस घटना के बारे में जानकारी हुई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस मामले में साक्ष्य को मिटाने एवं मामला को रफा दफा करने के उद्देश्य से पंचायती किया जा रहा था। इसकी भनक लगते ही पुलिस छापेमारी कर आरोपितों को गिरफ्तार कर ली। छापेमारी में मझौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार, दारोगा अंकित कुमार, अनल कुमारी, बिहारी प्रसाद निराला, प्रशिक्षु दारोगा भानु प्रकाश व थाना के रिजर्व गार्ड शामिल रहे।