ब्रिटेन दौरे पर PM मोदी ने की किंग चार्ल्स से मुलाकात, 'एक पेड़ मां के नाम' पहल के तहत दिया तोहफा

विदेश डेस्क, श्रेयांश पराशर |
ब्रिटेन दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की और उन्हें एक बेहद खास तोहफा दिया। यह मुलाकात ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर भारत-ब्रिटेन के हस्ताक्षर के बाद हुई। इस मुलाकात के दौरान भारत-ब्रिटेन संबंधों और वैश्विक सहयोग पर भी चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स तृतीय से लंदन स्थित सैंड्रिंघम हाउस में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने 'एक पेड़ मां के नाम' पहल के तहत किंग चार्ल्स को डेविडिया इनवोलुक्रेटा सोनोमा (Sonoma Dove Tree) का एक पौधा भेंट किया। यह पौधा अपनी सफेद लहराती शाखाओं और फूलों के कारण 'हैंडकरचीफ ट्री' या 'डव ट्री' के नाम से प्रसिद्ध है, जो उड़ते हुए कबूतर या रूमाल की तरह प्रतीत होता है।
यह तोहफा न सिर्फ पर्यावरणीय महत्व रखता है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी विशेष है, क्योंकि यह पहल लोगों को अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करती है। पीएम मोदी ने इस भेंट के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और पारिवारिक मूल्यों दोनों को एक साथ जोड़ा।
मुलाकात से पहले भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर ऐतिहासिक हस्ताक्षर हुए, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार, रोजगार और कूटनीतिक संबंधों को नई मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे "ऐतिहासिक दिन" बताते हुए कहा कि यह समझौता न सिर्फ वस्तुएं सस्ती करेगा, बल्कि नौकरियों के नए अवसर भी लाएगा।
बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों पर भी बातचीत हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि मोदी और किंग चार्ल्स ने योग, मिशन लाइफ और वैश्विक सहयोग जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की, जिससे ब्रिटेन भी भारत की पहल से लाभ उठा सके।
इस मुलाकात की तस्वीरें और विवरण प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा किए, जिसे लेकर दोनों देशों में उत्साह देखा गया।