मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े नकाबपोश लुटेरों ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से करीब 11 लाख रुपये की लूट

लोकल डेस्क, नीतीश कुमार |
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दिनदहाड़े बैंक लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। गायघाट के बेरुआ स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। अपराधियों ने बैंक में मौजूद चार-पांच ग्राहकों और कर्मचारियों को हथियार दिखाकर डराया और कैश काउंटर व लॉकर से लगभग 10 लाख 98 हजार रुपये (करीब 11 लाख) लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे बाइक से मैठी चौक की ओर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर और गायघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। एसपी ने बताया कि लूट में तीन अपराधी शामिल थे, जिन्होंने दोपहर करीब ढाई बजे बैंक में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस स्थानीय लोगों और बैंक कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। कुछ सुराग मिले हैं, जिनकी पुष्टि की जा रही है। मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया गया है।
इसी दिन सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में भी अपराधियों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 5 लाख रुपये की लूट की। यहां दो बाइक पर सवार छह नकाबपोश बदमाशों ने ब्रांच मैनेजर विकास कुमार से हथियार के बल पर 5 लाख 780 रुपये लूट लिए और फरार हो गए। पुलिस इस मामले की भी छानबीन कर रही है।