
नेशनल डेस्क, एन. क. सिंह |
UGC-NET 2025 में मीडिया अध्ययन विभाग के 6 विद्यार्थियों की बड़ी उपलब्धि, अन्नू बनीं नेशनल टॉपर, आशीष ने लगाई हैट्रिक। रुचि भारती ने दूसरी बार भी पीएचडी में बनाई जगह।
मोतिहारी: मोतिहारी की शैक्षणिक धरती एक बार फिर गर्व से मुस्कुरा उठी है। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग ने पूरे देश में अपनी पहचान को और मजबूती दी है। वजह यह है कि विभाग के छह होनहार विद्यार्थियों ने यूजीसी नेट जून-2025 की परीक्षा में पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में शानदार सफलता हासिल की है। इनमें से एक ने देशभर में टॉप रैंक पाकर जेआरएफ में इतिहास रच दिया तो एक छात्र ने लगातार तीसरी बार यह कठिन परीक्षा पास कर मिसाल कायम की।
सफलता की यह श्रृंखला न केवल विभाग की शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शाती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि पूर्वी भारत के एक छोटे से शहर में स्थित यह केंद्रीय विश्वविद्यालय भी राष्ट्रीय मंच पर बराबरी की टक्कर दे रहा है।
अखिल भारतीय स्तर पर चौथी रैंक लाकर अन्नू ने रचा इतिहास
मीडिया अध्ययन विभाग की छात्रा अन्नू ने इस बार जो कीर्तिमान स्थापित किया है, वह पूरे विश्वविद्यालय के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होने लायक है। 2020-2022 सत्र की छात्रा अन्नू ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में जेआरएफ परीक्षा में देशभर में चौथी रैंक हासिल की है।
यह सिर्फ परीक्षा में सफलता नहीं, बल्कि उस मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता की पहचान है, जो एक छात्रा ने मोतिहारी जैसे सीमावर्ती क्षेत्र से राष्ट्रीय मानचित्र पर अंकित करने के लिए की। अन्नू की इस सफलता के साथ-साथ उन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की भी पात्रता प्राप्त हुई है, जिससे वे अकादमिक और शोध क्षेत्र दोनों में भविष्य गढ़ने को तैयार हैं।
आशीष कुमार की बेमिसाल हैट्रिक, लगातार तीसरी बार पास किया नेट
मीडिया अध्ययन विभाग के छात्र आशीष कुमार की सफलता भी किसी प्रेरक गाथा से कम नहीं। 2023-2025 सत्र के इस छात्र ने लगातार तीसरी बार नेट परीक्षा पास कर न केवल असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता अर्जित की, बल्कि पीएचडी में प्रवेश की भी योग्यता प्राप्त की है।
लगातार तीन बार इस कठिन परीक्षा में सफल होना छात्रों के लिए एक मजबूत संदेश है कि निरंतरता, मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य दूर नहीं होता। आशीष की यह उपलब्धि उनके आत्मविश्वास और विषय पर गहरी पकड़ की सच्ची बानगी है।
अन्य चार छात्रों ने भी पीएचडी में बनाई जगह, विभाग में जश्न का माहौल
इस उपलब्धि यात्रा में चार और छात्रों ने पीएचडी में प्रवेश के लिए सफलता प्राप्त कर विभाग की उपलब्धियों में चार चांद लगा दिए हैं। इनमें 2022-2024 की छात्रा आयुषी दास, 2023-2025 की रुचि भारती (दूसरी बार) और 2024-2026 सत्र की श्रेया और अरमान अली शामिल हैं।
इन सभी ने अपने मजबूत अकादमिक आधार, नियमित अध्ययन और शिक्षक मार्गदर्शन के बल पर यह सफलता अर्जित की है। छात्रों की इस सामूहिक सफलता ने विश्वविद्यालय को न केवल गर्वित किया है, बल्कि यह सिद्ध किया है कि मोतिहारी से भी उच्च गुणवत्ता वाला अकादमिक अनुसंधान संभव है।
छात्रों ने जताया आभार, बताया इसे नई शुरुआत
इस मौके पर सभी सफल छात्र-छात्राओं अन्नू, आशीष, आयुषी, रुचि, श्रेया और अरमान अली—ने अपने गुरुजनों, परिवार और विश्वविद्यालय को अपनी सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि एक नई शुरुआत है, और वे आगे चलकर शिक्षा और समाज में रचनात्मक योगदान देना चाहते हैं।