
लोकल डेस्क, नीतीश कुमार |
प्रधानमंत्री मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी के गांधी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वे 700 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह उनका मोतिहारी में छठा दौरा होगा, जिसे लेकर पूरे जिले में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर जिलेभर में जोरशोर से तैयारियां जारी हैं। एनडीए के सहयोगी दलों के नेता, मंत्री, सांसद, विधायक और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में लगातार जुटे हैं। पटना से लेकर मोतिहारी तक मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों की आवाजाही लगातार बनी हुई है।
बिहार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री अब तक बिहार के 53 दौरे कर चुके हैं और मोतिहारी का यह छठा दौरा होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में इतनी बार कोई और प्रधानमंत्री नहीं आए, जो उनके बिहार के प्रति विशेष लगाव को दर्शाता है।
पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए पुलिस लाइन में विशेष हेलीपैड बनाया जा रहा है। गांधी मैदान में भी भव्य स्तर पर तैयारियां हो रही हैं, जहां 6 से 7 बड़े हैंगर लगाए जा रहे हैं ताकि लोग छांव में बैठकर प्रधानमंत्री को सुन सकें।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है। मैदान में 7 से 8 बड़े प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो। जनसभा में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक रूप ले सकता है।