मोतिहारी: डार्क वेब से साइबर ठगी करने वाले गैंग के दो इनामी आरोपी कोर्ट में सरेंडर, मास्टरमाइंड फरार

डार्क वेब के जरिए देशभर में साइबर ठगी करने वाले बॉस गैंग के दो इनामी अपराधियों ने मोतिहारी कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। राज किशोर राम और अभिनेश पर 20-20 हजार रुपये का इनाम था। कोर्ट की अनुमति के बाद साइबर थाना पुलिस ने दोनों को एक दिन की रिमांड पर लिया है।
पूछताछ के दौरान दोनों ने गैंग के अन्य सदस्यों और ठगी के तरीकों की जानकारी दी है। साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि उनके बयान के आधार पर आगे की जांच जारी है।
इस गैंग का मुख्य सरगना सत्यम, आयुष और यश अभी फरार हैं। इन पर भी 20-20 हजार का इनाम है और पुलिस लगातार दबिश दे रही है। अब तक पुलिस इस गिरोह के 10 से ज्यादा सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है।
गौरतलब है कि 16 जून को छापेमारी के दौरान पुलिस ने नकदी, नोट गिनने की मशीन, एटीएम कार्ड, पासबुक और फर्जी कागजात जब्त किए थे और 5 लोगों को पकड़ा था। राज किशोर और अभिनेश के खिलाफ साइबर थाना में केस दर्ज था और उनकी संपत्ति की कुर्की की तैयारी हो रही थी, लेकिन दोनों ने इससे पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया।