
लोकल डेस्क, एन. के. सिंह |
पूर्वी चंपारण: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों ने एक बार फिर खौफ का नंगा नाच किया है। कोटवा स्थित न्यू चंडीगढ़ ढाबा के पास दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ 'तेल कटवा' गिरोह के लुटेरों ने डीजल चोरी करने से रोकने पर होटल संचालक के पिता को बेदर्दी से मौत के घाट उतार दिया। इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
क्या हुआ था?
मंगलवार देर रात, जब 60 वर्षीय उपेंद्र सिंह, जो न्यू चंडीगढ़ ढाबा के संचालक चुटु सिंह के पिता थे, अपने ढाबे पर सो रहे थे, तभी उन्हें कुछ हलचल महसूस हुई। रात करीब 1 बजे, उन्होंने देखा कि कुछ अज्ञात बदमाश एक ट्रक से डीजल चुरा रहे थे। जैसे ही उपेंद्र सिंह लाठी लेकर उन चोरों की ओर बढ़े, अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। एक गोली सीधे उपेंद्र सिंह के सीने में लगी, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस की कार्रवाई और अपराधियों की पहचान
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मुजफ्फरपुर के कुख्यात 'तेल कटवा गिरोह' का कारनामा है और इस गिरोह के सरगना भी इस वारदात में शामिल थे।
पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। इस घटना ने एक बार फिर सड़क किनारे ढाबों और ट्रकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।