
लोकल डेस्क, एन. के. सिंह |
4 अपराधी 02 पिस्टल एक देसी कट्टा 20 जिंदा कारतूस के साथ दबोचे गए...
पूर्वी चंपारण: मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के कुशल नेतृत्व में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मोतिहारी न्यायालय परिसर में एक सनसनीखेज और जघन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन अपराधियों की योजना न्यायालय परिसर में दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैलाने और हत्याकांड के अभियुक्तों को छुड़ाने की थी। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल एक देसी कट्टा और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में मोतिहारी जेल भेज दिया गया है।
क्या था पूरा मामला?
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नगर थाना को एक गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, कुण्डवाचैनपुर थाना कांड संख्या 154/2022 के तहत हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद केशव सिंह और अन्य अभियुक्तों को सजा सुनाई जाने वाली थी। अपराधियों ने इसी मौके का फायदा उठाकर कोर्ट परिसर में फायरिंग कर दहशत फैलाने और अभियुक्तों को छुड़ाने की बड़ी साजिश रची थी। सूचना मिली कि कुछ अपराधी इसी योजना को अंजाम देने के लिए मोतिहारी कोर्ट कैंपस के पास एक स्कार्पियो में पहुंचे हैं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी:
इस गंभीर सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए, नगर थाना और जिला आसूचना इकाई, मोतिहारी की टीम ने घेराबंदी कर चार शातिर अपराधियों को मौके से दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर, ढाका थानाक्षेत्र के चैनपुर निवासी पुरुषोत्तम सिंह के घर पर छापामारी की गई, जहाँ से 02 अवैध देशी पिस्तौल, 01 देशी कट्टा और 20 जिंदा कारतूस का जखीरा बरामद किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान:
- पुरुषोत्तम सिंह, पिता राकेश रंजन सिंह, निवासी चैनपुर, थाना-ढाका, जिला-पूर्वी चम्पारण।
- अभिषेक सिंह, पिता गोपाल चौधरी, निवासी कुण्डवाचैनपुर, थाना-कुण्डवाचैनपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण।
- लवकुश ठाकुर, पिता रामनरेश ठाकुर, निवासी महंगुवा, थाना-कुण्डवाचैनपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण।
- नवनीत आनंद, पिता अवधकिशोर चौबे, निवासी झौआराम, थाना-ढाका, जिला-पूर्वी चम्पारण।
बरामद सामान:2 पिस्तौल,01 देसी कट्टा, 20 जिंदा कारतूस, 01 स्कार्पियो वाहन, 04 मोबाइल फोन इस पूरे मामले में ढाका थाना में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी अभियान में शामिल पुलिस टीम:
इस सफल अभियान का नेतृत्व पु०अ०नि० प्रवीण कुमार (अपर थानाध्यक्ष नगर थाना, मोतिहारी) और पु०अ०नि० शाहिल कुमार (अपर थानाध्यक्ष ढाका थाना, मोतिहारी) ने किया। टीम में पु०अ०नि० वंदना कुमारी (ढाका थाना, मोतिहारी), जिला आसूचना इकाई, मोतिहारी, और सशस्त्र बल, ढाका/नगर थाना, मोतिहारी के जवान भी शामिल थे।
यह मोतिहारी पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है जिसने एक बड़े आपराधिक घटना को टाल दिया और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।