
लोकल डेस्क, एन. के. सिंह |
महुआवा थाना और SSB की संयुक्त टीम ने राकेश कुमार को 1 किलोग्राम चरस के साथ रंगे हाथों पकड़ा, नशा कारोबार पर करारा प्रहार।
पूर्वी चम्पारण: पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध-विरोधी अभियान को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अपराधियों, शराब कारोबारियों और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत, मोतिहारी पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बड़े मादक पदार्थ तस्कर राकेश कुमार को धर दबोचा है। उसके पास से अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये की कीमत वाली 1 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क को गहरा झटका लगा है।
यह बड़ी कार्रवाई रक्सौल के डीएसपी अभिनव पाराशर के नेतृत्व में महुआवा थाना और सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम द्वारा की गई। रक्सौल डीएसपी अभिनव पाराशर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर महुआवा थाना अध्यक्ष सोनी कुमारी कि पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए महुआवा थाना क्षेत्र के ग्राम-चंद्रमन में एक सुनियोजित छापेमारी की। इसी छापेमारी के दौरान, जय नारायण राय के पुत्र राकेश कुमार को रंगे हाथों चरस के साथ दबोच लिया गया। गिरफ्तार तस्कर राकेश कुमार बेला चमही, थाना-छौड़ादानो का निवासी है।
पुलिस के इस सफल अभियान से स्पष्ट है कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब जिले में युवाओं के बीच नशे की लत एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। इस बरामदगी से न केवल चरस की एक बड़ी खेप बाजार में पहुंचने से रुक गई, बल्कि इसके पीछे सक्रिय बड़े सिंडिकेट का भी पर्दाफाश होने की संभावना है।
इस संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पुलिस राकेश कुमार से पूछताछ कर रही है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने इस सफलता पर टीम की सराहना करते हुए दोहराया है कि जिले में अपराध और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि अपराध मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके।