
लोकल डेस्क, एन.के. सिंह |
मोतिहारी में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर रंगोली, महोत्सव और संकल्प लेखन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन।
पूर्वी चम्पारण: मोतिहारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 जुलाई को मोतिहारी के गांधी मैदान में होने वाले आगमन के उपलक्ष्य में, भाजपा युवा नेता, शिक्षाविद और उद्योगपति यमुना कुमार सीकरीया ने आज राधा कॉन्फ्रेंस हॉल, राधानगर, मोतिहारी में एक भव्य रंगोली महोत्सव का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिए गए 09 संकल्पों पर लेखन प्रतियोगिता और शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को उनकी उत्कृष्ट लेखन क्षमता के लिए सम्मानित किया गया।
इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. कृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज के प्राचार्य पंकज कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार एवं गांधी संग्रहालय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रोफेसर चंद्रभूषण पाण्डेय, मुंशी सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अरुण मिश्रा, पंडित उगम पाण्डेय कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर कर्मात्मा पाण्डेय और केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर श्यामनंदन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
लेखन प्रतियोगिता और रंगारंग रंगोली कार्यक्रम के समापन के बाद, प्रतिभागी छात्रों को मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथियों और कार्यक्रम के आयोजक यमुना कुमार सीकरीया द्वारा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए, आयोजक यमुना कुमार सीकरीया ने कहा कि चंपारण की धरती पर प्रधानमंत्री जी के पुनरागमन के उपलक्ष्य में छात्रों ने अपनी खुशी का इजहार करने के लिए इस रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री जी के 09 संकल्पों को सफल बनाने और उनके प्रति अपनी आस्था प्रकट करने के उद्देश्य से छात्रों ने शपथ लेते हुए इन कार्यक्रमों पर लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। श्री सीकरीया ने सभी छात्रों से अपने परिवार और समाज के साथ कल प्रधानमंत्री मोदी की सभा में हजारों की संख्या में उपस्थित होकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करने का आग्रह किया। उन्होंने हाल ही में अंतरिक्ष में तिरंगा फहराकर सकुशल लौटे श्री शंभाषु शुक्ला को भी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र की प्रगति और नवनिर्माण के लिए ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित होते रहने चाहिए और यह भारतवर्ष का एक अद्वितीय कार्यक्रम है। उन्होंने इस सराहनीय पहल के लिए युवा भाजपा नेता यमुना कुमार सीकरीया को बधाई और प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री जी के हाथों को मजबूत कर राष्ट्र के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम का सफल संचालन और समापन सीकरीया फार्मेसी कॉलेज की प्राचार्य प्रीति दूबे ने किया।