
लोकल डेस्क, नीतीश कुमार |
मोतिहारी में शादीशुदा महिला की गला दबाकर हत्या, फंदे पर लटकाया गया शव; दहेज न मिलने पर प्रताड़ना का आरोप...
मोतिहारी में मंगलवार रात दहेज के लिए एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसका शव ससुराल स्थित कमरे में पंखे से लटका मिला। महिला के पिता मदन साह ने बताया कि, “बेटी ने रात में फोन कर कहा था ‘पापा जल्दी आइए, ये सभी लोग मिलकर मेरी गला दबाकर हत्या करना चाहते हैं।’” मदन साह ने दामाद और उसके परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। यह मामला आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव का है। मृतका की पहचान दीपक कुमार की पत्नी मीरा कुमारी (27 वर्ष) के रूप में हुई है।
हत्या से पहले दो बार पिता को किया फोन;
महिला के पिता मदन साह ने आगे बताया, “दोपहर में भी मीरा के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई थी। उसने दोपहर करीब 3 बजे मुझे फोन कर बताया कि ससुराल वाले गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। मैंने उसे समझाकर शांत किया। लेकिन रात करीब 10:30 बजे फिर उसका फोन आया।”
“आखिरी कॉल में उसने कहा- जल्दी आ जाइए, ये लोग मुझे जान से मारने की तैयारी कर रहे हैं। मेरा गला दबाकर हत्या करना चाहते हैं। इसके बाद मैंने डायल 112 पर सूचना दी और थाने के बड़ा बाबू को भी फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बेटी की हत्या कर दी गई थी और उसका शव फंदे से लटका कर वे फरार हो चुके थे।”
6 साल पहले हुई थी शादी;
मदन साह ने बताया, “छह साल पहले बेटी मीरा की शादी श्यामपुर गांव के दीपक कुमार से की थी। उसके दो बच्चे हैं, एक पांच साल का और दूसरा तीन साल का। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे।”
“वे लोग दो लाख रुपए और एक बाइक की मांग कर रहे थे। जब मांग पूरी नहीं हुई तो बेटी के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस संबंध में कई बार पंचायत और थाने में शिकायत की, लेकिन समाज और पुलिस ने मामले को शांत करा दिया था।”
"मदन साह, महिला के पिता"
“ससुराल वालों ने मेरी बेटी की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया। वे लोग कई दिनों से उसे टॉर्चर कर रहे थे। काश मैं उसे अपने पास बुला लिया होता, तो वह आज जिंदा होती।”
पुलिस पहुंचने से पहले फरार हुए ससुराल वाले;
मदन साह के अनुसार बेटी की कॉल के बाद उन्होंने आदापुर थाने को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब तक ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो चुके थे। तलाशी के दौरान मीरा का शव कमरे में पंखे से लटका मिला।
दहेज हत्या का केस दर्ज;
मृतका के पिता मदन साह ने दामाद दीपक कुमार, सास-ससुर और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी नामजद आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।