मोदी का संकल्पः मोतिहारी बनेगा पूर्व का मुंबई, पटना दिखेगा पुणे जैसा; पहली प्राइवेट नौकरी पर 15 हजार रुपये देंगे

स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा 'जैसे दुनिया में पूर्वी देशों का प्रभाव बढ़ रहा है, वैसे ही भारत में पूर्वी राज्यों का समय आ गया है। हमारा लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में जैसे पश्चिम भारत में मुंबई प्रसिद्ध है, वैसे ही पूर्व में मोतिहारी जाना जाएगा। जैसे गुरुग्राम में रोजगार के अवसर हैं, वैसे ही गयाजी में भी अवसर मिलेंगे। पटना को पुणे की तरह विकसित किया जाएगा।'
33 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का उल्लेख किया और साथ ही RJD व कांग्रेस पर हमला बोला।
प्रधानमंत्री ने कहा 'अब बिहार में विकास पर केंद्रित सरकार है। जब केंद्र में कांग्रेस और RJD का शासन था, तब 10 साल के UPA काल में बिहार को केवल लगभग 2 लाख करोड़ रुपये ही दिए गए। यह नीतीश कुमार की सरकार से बदले की राजनीति थी। बिहार के साथ अन्याय किया गया। 2014 में जब मुझे केंद्र में सेवा का अवसर मिला, तो मैंने बदले की उस राजनीति को समाप्त कर दिया।'
प्रधानमंत्री ने मोतिहारी में घोषणा की कि पहली प्राइवेट नौकरी करने पर केंद्र सरकार की ओर से 15 हजार रुपये दिए जाएंगे और यह योजना एक अगस्त से लागू होगी।
प्रधानमंत्री के भाषण के 7 मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे:
1. मोतिहारी को मुंबई और पटना को पुणे की तरह बनाया जाएगा। जैसे पूर्वी देश तेजी से प्रगति कर रहे हैं, वैसे ही भारत के पूर्वी राज्यों के लिए भी प्रगति का समय है। गुरुग्राम की तरह गयाजी में रोजगार के अवसर बनाए जाएंगे।
2. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने बदले की राजनीति को समाप्त किया है। पूर्व में केंद्र में कांग्रेस और RJD की सरकार ने बिहार के साथ भेदभाव किया। 2014 के बाद इस राजनीति को खत्म किया गया।
3. गरीबों के लिए प्रधानमंत्री ने बताया कि पूरे देश में 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बनाए गए, जिनमें करीब 7 लाख घर बिहार में दिए गए हैं। अकेले मोतिहारी में लगभग 3 लाख परिवारों को घर मिले हैं।
4. प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को मित्र बताया और कहा कि उनकी सरकार ने वृद्ध, विधवा और दिव्यांग पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये किया है। बिहार में 20 लाख से ज्यादा महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं।
5. समृद्ध बिहार और युवाओं को रोजगार देने का संकल्प दोहराते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में 10 लाख लोगों को नौकरी और 10 लाख को रोजगार दिया गया है।
6. प्रधानमंत्री ने RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले रोजगार के नाम पर युवाओं की जमीनें ली जाती थीं, अब सरकार उन्हें रोजगार दे रही है। NDA सरकार के सहयोग से बिहार में यह बदलाव आया है।
7. 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी बिहार की धरती से इस अभियान का संकल्प लिया गया था और आज उसकी सफलता दुनिया देख रही है। बिहार में न तो क्षमता की कमी है और न संसाधनों की।