
स्टेट डेस्क, श्रेयांश पराशर |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से ठीक पहले राजनीति गरमा गई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 11 साल पुराने एक वादे को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि चीनी मिल खोलने और वहां की बनी चीनी से चाय पीने का वादा आज तक अधूरा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के मोतिहारी दौरे पर हैं, जहां वे 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। लेकिन इससे पहले विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया। उन्होंने पीएम मोदी को उनके लगभग 11 साल पुराने एक वादे की याद दिलाई।
तेजस्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 132 महीने पहले मोतिहारी में एक बंद चीनी मिल को शुरू कराने की बात की थी और वादा किया था कि वहां की चीनी से बनी चाय पीएंगे। लेकिन आज तक वह वादा पूरा नहीं हुआ है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि पीएम ने बिहार में विकास के बड़े-बड़े दावे तो किए, मगर ज़मीन पर उनके नतीजे नहीं दिखे।
तेजस्वी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वे अब भी वादों को टालते हैं और बिहार को “नंबर वन” बनाने की सिर्फ बातें करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी अपने भाषण में यह साफ़ नहीं करेंगे कि चुनाव बाद भी नीतीश कुमार NDA के मुख्यमंत्री चेहरा रहेंगे या नहीं।
तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए ज्वलंत मुद्दों को छोड़कर काल्पनिक डर फैलाने में लगी रहती है। उन्होंने कहा, "इतने जुमले होंगे कि इंद्र देवता भी शर्मा जाएं।"