
नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार |
प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस से पीएम-किसान की 20वीं किस्त की जारी, 2,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 20वीं किस्त जारी की। इस अवसर पर उन्होंने लगभग ₹2,200 करोड़ की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। प्रधानमंत्री ने काशीवासियों को यह "विकास और विश्वास" का पर्व बताया।
कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे हुआ, जहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की समृद्धि और ग्रामीण विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
₹20,500 करोड़ की राहत किसानों को
प्रधानमंत्री ने पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त के रूप में ₹20,500 करोड़ की राशि देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की। यह योजना किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिसे तीन समान किस्तों में दिया जाता है।
उन्होंने कहा, “किसानों की खुशहाली ही देश की खुशहाली है। पीएम-किसान योजना देश के अन्नदाताओं को सशक्त बना रही है।”
विकास परियोजनाओं से काशी को नई रफ्तार
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में कुल 52 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिनकी कुल लागत लगभग ₹2,200 करोड़ है। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पर्यटन, ऊर्जा, खेल और नगरीय विकास जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं।
उल्लेखनीय परियोजनाओं में:
-
वाराणसी शहर को जोड़ने वाले नए संपर्क मार्ग
-
काशी में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
-
स्कूल-कॉलेजों में आधारभूत सुविधाओं का विकास
-
गंगा तटों पर पर्यटन विकास से जुड़े कार्य
जनता को किया संबोधित
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने काशीवासियों को विश्वास दिलाया कि वाराणसी को विश्वस्तरीय शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में यह सिर्फ एक और कदम है। उन्होंने कहा, “काशी अब आधुनिकता और परंपरा का संगम बन रही है, जहां विकास का हर रूप दिखाई दे रहा है।”
जनसमूह ने किया गर्मजोशी से स्वागत
इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। भाजपा के वरिष्ठ नेता, यूपी सरकार के मंत्रीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे।