
लोकल डेस्क, नीतीश कुमार |
रक्सौल में यूट्यूबर और जन सुराज नेता मनीष कश्यप की एक पत्रकार से तीखी बहस हो गई, जो बाद में धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है।
मनीष कश्यप सोमवार को रक्सौल में जन सुराज के अनशन मंच पर मौजूद थे। उसी दौरान एक यूट्यूबर पत्रकार ने उनसे सवाल किया 'आपने पहले कहा था कि प्रशांत किशोर नेता नहीं, बल्कि एक बिजनेसमैन हैं। फिर आप उनकी पार्टी में क्यों शामिल हुए?'
इस सवाल से मनीष नाराज़ हो गए और पत्रकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाने लगे। जवाब देने की बजाय उन्होंने बहस शुरू कर दी।
जन सुराज की नेता पूर्णिमा भारती के आमरण अनशन के समर्थन में पहुंचे मनीष कश्यप से जब पत्रकार फखरुजमा ने पुराने बयान को लेकर सवाल किया तो वह भड़क गए। फखरुजमा ने पूछा कि जब आप PK को बिजनेसमैन कहते थे, तब उनकी पार्टी से जुड़ने का क्या कारण है?
इस पर मनीष कश्यप ने पलटवार किया कि सवाल पुल निर्माण जैसे मुद्दों पर होना चाहिए था, न कि इस पर। फिर दोनों के बीच बहस और तेज हो गई।
जब पत्रकार ने विनम्रता से बातचीत करने की बात कही, तो मामला और बिगड़ गया। मनीष कश्यप गुस्से में खड़े हो गए और देखते-देखते वहां धक्का-मुक्की शुरू हो गई। उन्होंने पत्रकार पर यह भी आरोप लगाया कि वह प्रशासन से पैसे लेकर आया है। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन तनाव बढ़ता गया।
गौरतलब है कि मनीष कश्यप 7 जुलाई को बीजेपी छोड़कर जन सुराज में शामिल हुए थे। पटना के बापू सभागार में हुए कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। उस वक्त मनीष ने जनता से 2025 के विधानसभा चुनाव में PK का समर्थन करने की अपील की थी।