सिपाही भर्ती परीक्षा: मोतिहारी के 17 केंद्रों पर 9400 अभ्यर्थी, सख्त निगरानी और जैमर की व्यवस्था

लोकल डेस्क, नीतीश कुमार |
मोतिहारी में केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित सिपाही पद की लिखित परीक्षा 17 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हो रही है। परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे से फ्रिस्किंग प्रक्रिया के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया, जबकि प्रवेश का अंतिम समय सुबह 10:30 बजे तय किया गया था।
सभी केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई है। परीक्षा हॉल में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक पेन और कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति नहीं है। केवल केंद्राधीक्षक को साधारण कीपैड मोबाइल रखने की इजाजत दी गई है।
कक्ष में तीन फीट की दूरी;
हर परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और फोटोग्राफी की जा रही है। महिला उम्मीदवारों की जांच के लिए महिला स्टाफ की नियुक्ति की गई है। परीक्षा हॉल में एक बेंच पर दो परीक्षार्थी बैठाए जा रहे हैं और उनके बीच तीन फीट की दूरी रखी गई है।
हर केंद्र पर मजिस्ट्रेट की तैनाती;
जिले के प्रमुख केंद्रों में जिला स्कूल में 688, एमजेके बालिका इंटर कॉलेज में 882, मंगल सेमिनरी में 441, गोपालसाह उच्च विद्यालय में 680, मुजीब बालिका उच्च विद्यालय में 530, एसएनएस कॉलेज में 706 और एलएनडी कॉलेज में 706 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है।