
स्टेट डेस्क, वेरोनिका राय |
हर माह 10 तारीख को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नीतीश सरकार ने बढ़ाई राशि, 1227 करोड़ ट्रांसफर
बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांग जनों को मिलने वाली पेंशन की राशि में बड़ा इजाफा करते हुए इसे अब ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना स्थित ‘संकल्प’ सभागार, 1 अणे मार्ग में आयोजित कार्यक्रम में पहली बार इस बढ़ी हुई राशि का भुगतान लाभार्थियों के खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से किया। अब से पेंशन की यह राशि हर महीने की 10 तारीख को सीधे लाभुकों के बैंक खातों में भेजी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने एक क्लिक के माध्यम से 1 करोड़ 11 लाख 19 हजार 949 सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खातों में ₹1227 करोड़ 27 लाख की राशि ट्रांसफर की। सभी लाभुकों को इस बार जून महीने के लिए ₹1100-1100 की बढ़ी हुई राशि दी गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि हर महीने की 10 तारीख तक पेंशनधारियों के खाते में भुगतान पहुंचा दिया जाए।
पुरानी सरकारों पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर पूर्ववर्ती सरकारों खासकर लालू-राबड़ी शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा, "2005 से पहले महिलाओं की कोई पूछ नहीं थी। उस समय किसी वर्ग के लिए कोई काम नहीं होता था। हमने एनडीए सरकार बनने के बाद समाज के हर तबके के उत्थान के लिए लगातार काम किया है।"
नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार समाज के कमजोर, वंचित और जरूरतमंद वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी दोहराया कि वे एनडीए गठबंधन में ही बने रहेंगे और जनता के कल्याण के लिए मिलकर कार्य करते रहेंगे।
अधिकारियों को दिए निर्देश
सीएम नीतीश ने कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना से जुड़ा सारा काम समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि पेंशन की राशि हर पात्र लाभुक को बिना किसी देरी और भ्रष्टाचार के सीधे उसके खाते में मिले।
लाभार्थियों ने जताया आभार
संकल्प कार्यक्रम में मौजूद पेंशनधारियों और उनके प्रतिनिधियों ने बढ़ी हुई राशि और समयबद्ध भुगतान के निर्णय पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। पेंशन मिलने की तारीख तय हो जाने से लाभार्थियों को काफी राहत मिलेगी, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को जिन्हें अब हर माह की 10 तारीख को सुनिश्चित आर्थिक सहायता मिल पाएगी।
एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह समाज के कमजोर वर्गों के प्रति गंभीर और प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "एक करोड़ 11 लाख लाभुकों को सीधी सहायता मिलना इस बात का प्रमाण है कि एनडीए की सरकार खोखले वादों पर नहीं, ठोस कामों पर भरोसा करती है। जहां विपक्ष केवल नकल और बयानबाज़ी की राजनीति करता है, वहीं एनडीए सरकार जमीनी स्तर पर काम कर रही है।"
बिहार सरकार की इस पहल से राज्य के लाखों बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को बड़ी राहत मिलेगी। यह कदम सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक मजबूत प्रयास है, जिससे ना केवल आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि लाभुकों की जीवनशैली में भी सुधार आने की संभावना है। इस योजना को समय पर लागू करने और पारदर्शिता बनाए रखने की चुनौती अब प्रशासन के सामने है।