
लोकल डेस्क, एन.के. सिंह |
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल ने रक्सौल रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर, 160 यात्रियों ने उठाया लाभ, यात्रियों की निःशुल्क रक्त मधुमेह और रक्तचाप जाँच, लायन डॉक्टर सुशील कुमार सिंह ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर दिया चिकित्सीय परामर्श।
पूर्वी चंपारण: समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, लायंस क्लब ऑफ रक्सौल ने रविवार को रक्सौल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर एक भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन किया। सुबह 7 बजे से 10:30 बजे तक चले इस शिविर में सत्याग्रह एक्सप्रेस, मिथिला एक्सप्रेस और बाबाधाम से आने-जाने वाले लगभग 160 यात्रियों को नि:शुल्क रक्त मधुमेह और रक्तचाप की जाँच का लाभ मिला।
विस्तृत जाँच और विशेषज्ञ परामर्श
इस शिविर के दौरान, यात्रियों के रक्त में शुगर और ब्लड प्रेशर का गहन परीक्षण किया गया। जाँच के उपरांत, जिन यात्रियों में स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या पाई गई, उन्हें तुरंत क्लब के अनुभवी सदस्य लायन डॉक्टर सुशील कुमार सिंह द्वारा चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया। यह सुविधा विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई जिन्हें यात्रा के दौरान अपनी स्वास्थ्य स्थिति का अनुमान नहीं था। कुल 15 यात्रियों को विशेष चिकित्सीय सलाह के साथ-साथ स्वस्थ जीवनशैली और उचित खानपान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गई।
सहयोग और उपस्थिति: एक सामूहिक प्रयास
इस कार्य को सफल बनाने में लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के कई समर्पित सदस्यों का योगदान रहा। क्लब के अध्यक्ष लायन बिमल सर्राफ, सचिव लायन मोहम्मद निजामुद्दीन, कोषाध्यक्ष लायन अमित कुमार, जोनल चेयरपर्सन लायन शंभू प्रसाद चौरसिया, और डॉक्टर लायन सुशील कुमार सिंह व लायन राजीव रंजन कुमार सहित अन्य सदस्य जैसे लायन गणेश धानोठिया, लायन पवन किशोर कुशवाहा, लायन नारायण रुंगटा, लायन राजू गुप्ता, लायन साइमन रेक्स, लायन बसंत जालान, लायन पंकज बरनवाल और लायन रमेश रौनियार इस आयोजन में उपस्थित रहे और सक्रिय रूप से अपना सहयोग दिया।
एस आर पी हॉस्पिटल और रेलवे प्रशासन का सराहनीय योगदान
इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर को साकार करने में एस आर पी हॉस्पिटल, लक्ष्मीपुर का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। हॉस्पिटल के निदेशक लायन संजय गुप्ता के सौजन्य से यह शिविर संभव हो पाया। हॉस्पिटल की अनुभवी जाँच टीम, जिसमें तनवीर हसन, निखिल कुमार, प्रियंका कुमारी और रेखा कुमारी शामिल थीं, ने अपनी मृदु और शांत व्यवहार तथा विशेषज्ञता से यात्रियों की जाँच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्लब ने उनके इस सराहनीय योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
इसके अतिरिक्त, लायंस क्लब ऑफ रक्सौल ने स्टेशन अधीक्षक अनिल सिंह और उनके सहयोगीगण का भी बेहतर व्यवस्था और सहयोग के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया। रेलवे प्रशासन के सहयोग के बिना इस पैमाने पर शिविर का आयोजन संभव नहीं था।